C-Voter Survey: क्या मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को उल्टा नुकसान होगा ? | ABP News
ABP News Bureau
Updated at:
22 Oct 2022 06:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश में इस बार 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. उससे पहले C VOTER ने हिमाचल प्रदेश में abp न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. हिमाचल की सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 2017 में 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मतदान हुआ था. परिणाम 18 दिसंबर 2017 को घोषित किए गए थे. 68 सीटों में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं. इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है.