CAA को लेकर राज्यपाल Arif Mohammad Khan और इतिहासकार Irfan Habib में तकरार | Panchnama
ABP News Bureau
Updated at:
29 Dec 2019 08:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय इतिहास कांग्रेस (आईएचसी) के 80वें अधिवेशन में CAA को लेकर आरिफ मोहम्मद खान और इतिहासकार इरफान हबीब आपस में भिड़ गए. केरल के कन्नूर में भारतीय इतिहास कांग्रेस के अधिवेशन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नागरिकता कानून पर होने वाले हिंसक प्रदर्शनों के विरोध में भाषण दे रहे थे. भाषण के दौरान राज्यपाल ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जिक्र किया. आरिफ मोहम्मद खान के मुताबिक मौलाना आजाद का जिक्र होते ही इरफान हबीब भड़क गए.