(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Canada Tension: पूर्व राजदूत Deepak Vohra ने खोली Justin Trudeau की कलई | Hardeep Singh Nijjar
India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा सरकार ने भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का आरोप लगाया है. भारत सरकार ने इसके बाद अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया है. भारत ने भी सोमवार को कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.भारत द्वारा उच्चायुक्त संजय वर्मा और कुछ अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय कनाडा के प्रभारी राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर्स को विदेश मंत्रालय में तलब किए जाने के कुछ ही समय बाद आया. इसी कड़ी में भारत और कनाडा के बीच खराब होते रिश्तों पर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने बड़ा बयान दिया है. 'भारत ने उठाया सही कदम' भारत-कनाडा विवाद पर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा, "कनाडा भारत के उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों से पूछताछ करना चाहता है. ये गलत है. इसी वजह से भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. भारत ने यह सही कदम उठाया है."