Cartosat-3: एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, जानिए कार्टोसैट-3 क्यों है खास ?
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2019 09:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है इसरो. इसरो नौ बजकर 28 मिनट पर इसरो पीएसएलवी सी47 रॉकेट से कार्टोसैट -3 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा. इस मिशन में कार्टोसैट के अलावा अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा. चंद्रयान 2 मिशन के बाद इसरो का ये सबसे बड़ा मिशन है. सोलह सौ पच्चीस किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-थ्री बेहद ताकतवर सैटेलाइट है जिससे सरहद और सरहद के पार दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखी जा सकेगी . इस सैटेलाइट में लगा कैमरा इतना ताकतवर है कि धरती से 509 किलोमीटर ऊफर से भी आपकी घड़ी का टाइम बता सकता है.