Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India-China Clash : चीन खबरदार, थल से लेकर वायु तक, भारत है तैयार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIAF Exercise: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर पर तनातनी के बीच चीन की सरहद के पास ईस्टर्न सेक्टर में एयरफोर्स के मेगा युद्धाभ्यास का आज दूसरा दिन है. युद्धाभ्यास के चलते रातभर फाइटर जेट्स और अटैक हेलिकॉप्टर्स ने सीमा पर उड़ाने भरीं. इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने गुरुवार को राफेल लड़ाकू जेट के साथ युद्धाभ्यास शुरू किया है. दो दिवसीय मेगा युद्धाभ्यास में एयरफोर्स के सभी फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स और क्षेत्र में तैनात अन्य सभी हथियार शामिल हैं. गुरुवार को एलएसी पर राफेल समेत कई फाइटर जेट आसमान में उड़ान भरते हुए दिखाई दिए। वहीं, शुक्रवार को भी एयरफोर्स अपना पराक्रम दिखाएगी.
इस युद्धाभ्यास को लेकर एक ट्वीट में IAF ने कहा कि 36 राफेल जेट विमानों के साथ ही अंतिम बल भी शामिल हो गया. IAF ने पिछले साल जुलाई में हासीमारा में पूर्वी वायु कमान के अपने 101 स्क्वाड्रन में राफेल विमान को शामिल किया था. लगभग 18 जेट्स वाला पहला राफेल स्क्वाड्रन अंबाला एयर बेस में स्थित है.