India China Clash : Tawang में भारत-चीन झड़प के बाद एक्शन में आई Indian Air Force
ABP News Bureau
Updated at:
14 Dec 2022 02:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia China Border Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में 9 दिसम्बर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प का एक बड़ा कारण येंकी पोस्ट बनी है. करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की ये सीमा चौकी चीन की पीएलए सेना की आंख की किरकिरी बनी हुई है. इसी चौकी से भारतीय सैनिकों को हटाने के लिए चीन के 300 सैनिक पहुंचे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने खदेड़ दिया था.
जानकारी के मुताबिक, तवांग शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर यांगत्से (Yangtse) इलाका है, जो भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा फ्लैश-प्वाइंट है.