Karnal हंगामे पर बोले CM Khattar- कुछ नौजवानों ने अपना वादा तोड़ा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Jan 2021 08:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हरियाणा के करनाल में आज जबरदस्त बवाल हुआ. 46 दिन से किसान कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का गुस्सा आज भड़क उठा. आज करनाल के कैमला गांव में किसान पंचायत होने वाली थी, जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होने वाले थे. लेकिन सभा से पहले ही यहां भारी तादाद में विरोध करने वाले किसान पहुंच गए और हंगामा कर दिया.
इस घटना पर सीएम खट्टर ने कहा कि कल आंदोलनकारियों के नेताओं से प्रशासन की बात हो चुकी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम एक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे लेकिन रैली में कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं करेंगे... जैसा कल तय हुआ था उन वादों का उन लोगों ने उल्लंघन किया. कुछ लोग तो वायदे के मुताबिक जहां तय था वहां रुके रहे, लेकिन कुछ नौजवान, जो शायद उकसाए गए थे, उन लोगों ने वायदे का उल्लंघन किया. हमारे नेता मंच पर पहुंचे हुए थे. मुझे वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचना था. वो लोग हेलीपैड पर पहुंच गए थे. जिस वजह से मैंने ये समझा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं बिगड़नी चाहिए इसलिए मैंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना हेलीकॉप्टर करनाल में उतरवाया
इस घटना पर सीएम खट्टर ने कहा कि कल आंदोलनकारियों के नेताओं से प्रशासन की बात हो चुकी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम एक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे लेकिन रैली में कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं करेंगे... जैसा कल तय हुआ था उन वादों का उन लोगों ने उल्लंघन किया. कुछ लोग तो वायदे के मुताबिक जहां तय था वहां रुके रहे, लेकिन कुछ नौजवान, जो शायद उकसाए गए थे, उन लोगों ने वायदे का उल्लंघन किया. हमारे नेता मंच पर पहुंचे हुए थे. मुझे वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचना था. वो लोग हेलीपैड पर पहुंच गए थे. जिस वजह से मैंने ये समझा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं बिगड़नी चाहिए इसलिए मैंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना हेलीकॉप्टर करनाल में उतरवाया