Congress Bank Account News: ठीक चुनाव से पहले IT के एक्शन से कांग्रेस को कितना नुकसान? देखें रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सड़क पर उतरेंगे. कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसकी बानगी शुक्रवार को दिख चुकी है. सभी प्रदेशों में आयकर ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन होगा. आयकर विभाग ने 2018-19 में कांग्रेस के आयकर रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के बैंक खातों पर पाबंदी लगाई. शुक्रवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग ने उसके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. कांग्रेस का आरोप था कि बैंक खाते फ्रीज किए जाने के कारण पार्टी के चेक पास नहीं हो रहे हैं और कांग्रेस को अपने दैनिक खर्चे पूरे करने में परेशानी हो रही है. शुक्रवार को ही कांग्रेस ने आयकर विभाग के इस एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया. आज कांग्रेस पूरे देश में आय़कर विभाग के एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.