आखिर किसने रची Uttar Pradesh को Kashmir बनाने की साजिश? | ABP Special
ABP News Bureau
Updated at:
20 Dec 2019 10:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी. हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. कानपुर, फिरोजाबाद, बहराइच, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर समेत अन्य कई जिलों में पथराव हुआ व वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि आज प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, दूसरी ओर, हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए टीईटी की परीक्षा टाल दी गई है, जिसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले थे. लखनऊ के बाद अब मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बवाल हो गया. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार फिरोजाबाद और बिजनौर में एक-एक व्यक्तियों की मौत हो गई है. पुलिस की तमाम सक्रियता के बाद भी करीब एक दर्जन ज्यादा जिले हिंसा की चपेट में आ गए.