Anu Dubey के समर्थन में आया देश, #IAmAnuDubey ने किया सोशल मीडिया पर ट्रेंड
ABP News Bureau
Updated at:
30 Nov 2019 02:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनु दुबे के समर्थन में सारा देश खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर भी #IAmAnuDubey लगातार ट्रेंड कर रहा है. अनु आज सुबह संसद भवन के बाहर धरने पर बैंठी जहां से दिल्ली पुलिस उन्हें उठा कर ले गई. जिसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई. अनु मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द बयान किया. अनु ने बताया की तीन लेडी कांस्टेबल उनके ऊपर चढ़ गई थी.