Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID 19: CM Yogi की अपील-'मजदूर पैदल चलकर न आएं,हम उन्हें लाएंगे' ।ABP e Shikar Sammelan
ABP News Bureau
Updated at:
01 May 2020 10:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
e शिखर सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा- मई दिवस पर अपने सभी कामगारों और श्रमिक वर्ग को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ जिस लड़ाई को लड़ रहा है. इस में सभी तबकों का ध्यान रखने के साथ ही इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा गरीबों के लिए हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में मंत्रि समूह का गठन करने के साथ ही अन्य कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया. निर्माण कार्य में लगे कामगार के लिए, प्रतिदिन कमाने वालों के लिए भरण पोषण के लिए भत्ते की व्यवस्था की गई है. हमने मनरेगा के मजदूरों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. 18 लोगों के लिए दो बार खाद्यान की व्यवस्था की जा चुकी है. आज तीसरी बार यह व्यवस्था की जाएगी. आज दूसरी बार 30 लाख मजदूरों के खाते में भत्ता देना का काम किया जाएगा.