Delhi: सब्जी मंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 बच्चों मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मलकागंज इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ.. सब्जी मंडी के करीब तीन मंजिला एक इमारत गिर गई.. जिसमें अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.. अब तक की सबसे अफसोसनाक खबर ये है कि हादसे में दो बच्चे की मौत हो गई.. एक की उम्र 12 साल थी.. जबकि दूसरे मासूम की मौत महज 7 साल थी.. दोनों बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे.. जब वो इस हादसे की चपेट में आए.. दरअसल जिस गली में ये बिल्डिंग है उसके पीछे की तरफ एक स्कुूल भी है.. और जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चे स्कूल से वापस लौट रहे थे इसिलिए आशंका है कि कई और बच्चे भी मलबे में फंसे हो सकते हैं... मलबा हटाने का काम चल रहा है.. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जुटी है.. इसके अलावा कुछ मजदूरों के भी फंसे होने की आशंका है। जो बिल्डिंग गिरी है उसमें निर्माण का काम भी चल रहा था... ये घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई.. फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची.. उससे पहले स्थानीय लोगों ने भी इमारत में फंसे लोगों को निकालने में मदद की..