Delhi Election 2025 : चिराग के ‘दीपक’...रोकेंगे AAP का रथ? कभी जीत न पाई BJP...अब कमाल करेगी LJP?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Feb 2025 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में है... बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जीत के लिए जी जान से जुटी हैं... लेकिन इन दलों के अलावा गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले दल भी किस्मत आजमा रहे हैं... उनमें से एक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भी है... जो बीजेपी के साथ मिलकर देवली के दंगल में उतरी है..रेडर की इलेक्शन राइड जब दिल्ली के देवली विधानसभा पहुंची तो LJP रामविलास के कार्यकर्ता अपने नेता चिराग पासवान के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे...