Delhi Elections 2025: Kejriwal करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात, वोट काटने के मुद्दे पर होगी बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर अटकलें लगाई जा रहीं थी. वहीं अब इन अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. सूत्रों की मुताबिक इन खबरों का आम आदमी पार्टी ने खंडन कर दिया है. आप ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आप का कोई गठबंधन नहीं होगा.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है."
वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस संग अलायंस पर कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबर पूरी तरह से निराधार हैं. किसी प्रकार का कोई गठबंधन का सवाल नहीं ही नहीं है. हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.