Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव के बीच राहुल गांधी के चुनावी बोल या 'सेल्फ गोल'? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस पार्टी का मुख्यालय 24 अकबर रोड से बदलकर अब 9 A कोटला रोड हो गया है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार (15 जनवरी 2025) को पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया. सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे.
नये मुख्यालय के उद्घाटन में राहुल-सोनिया भी थे मौजूद
पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, पार्टी के कई पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभिन्न राज्यों के पार्टी के विधायक दल के नेता, सांसद, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.