Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में नया क्लेश, Atishi ने केंद्र पर लगाया 'बेघर' करने का आरोप! | AAP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के साथ 8 फरवरी को आएंगे. वहीं जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की तारीख के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. बीजेपी ने मेरे आवास को खाली करवाया है. मुझे जो आवास मिला है, उस आवास का अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है. मेरा घर का सामान निकालकर सड़क पर फेंका गया. भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर फेंका है.” सीएम आतिशी ने कहा, “हमारा घर छीना जा रहा है. हमारे साथ गाली गलौज हो रही है. मुझे आवश्यकता होगा तो आप के घर आकर रहूंगी. अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.”