Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि के घर abp न्यूज़, पहली बार कैमरे पर देखिए निधि का आशियाना
दिल्ली के कंझावला केस में सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया है, अंकुश को एक्सीडेंट की पूरी कहानी पता थी. वो आरोपी अमित का भाई है. गाड़ी अमित ही चला रहा था, लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इस कारण अंकुश ने ड्राइवर के तौर पर दीपक को प्लांट किया.
दिल्ली पुलिस ने कंझावला इलाके में कार से युवती को टक्कर मारने के बाद वाहन से घसीटने से हुई मौत के मामले में एक और यानी छठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान आशुतोष के तौर पर की है. आशुतोष ने पुलिस को गलत जानकारी दी थी. इस पर आरोप है कि उसने पांचों आरोपियों को कार दी थी. इससे पहले मामले में पुलिस ने पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और कॉल डिटेल के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को दो और लोगों-आशुतोष और अंकुश खन्ना की संलिप्तता के बारे में पता चला था, जो आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)