दिल्ली वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों का हो रहा बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट
ABP News Bureau
Updated at:
17 Aug 2020 08:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों की हालत एक तरफ कुआं दूसरी तरफ खाई सी हो गई है. लॉकडाउन के दौरान लाखों मजदूर काम और पैसा न होने के चलते दिल्ली से पलायन कर गये थे. लेकिन कई महीनों से बेरोजगार बैठे इन मजदूरों को अब एक बार फिर काम की तलाश वापस दिल्ली की ओर ले आई है. हालांकि इनके ज़रिये कोरोना के संक्रमण का एक राज्य से दूसरे राज्य में फैलने का खतरा बरकरार है इसलिये दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि कोरोना जांच के बाद ही इनका शहर में प्रवेश हो. इसके लिये सरकार की ओर से आनंद विहार बस अड्डे पर जांच कैम्प बनाया गया है जहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किट का इस्तेमाल करके लोगों की जांच की जा रही है.