देश का मूड: अभी चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार- NDA या UPA? देखिए | ABP - C Voter Survey
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jan 2020 09:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लोकसभा चुनाव के 8 महीने बाद मौजूदा माहौल में अगर चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? ये समझने के लिए ABP न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड जाना. पिछले 12 हफ्तों में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 30 हजार 240 लोगों से बात करके उनका मूड जाना. सर्वे के मुताबिक, आज की तारीख में अगर चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 330 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) मात्र 130 सीटों पर सिमटती दिख रही है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले एनडीए को थोड़ा नुकसान होता दिख रहा है. देखें पूरा सर्वे. पीएम पद के लिए 70 फीसदी जनता को नरेंद्र मोदी पसंद है जबकि 25 फीसदी जनता को राहुल गांधी पसंद है. वहीं, 5 फीसदी लोगों को दोनों में से कोई पसंद नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से देश में 56 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट, 24 फीसदी लोग कुछ हद तक संतुष्ट और 20 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं.