Farmers Protest: सरकार से किसानों की तीसरे दौर की बैठक में क्या हुआ, देखिए ये रिपोर्ट
Farmer Protest: आंदोलनकारी किसान 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं. बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनरों की दीवार लगाई गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय की किसान नेताओं की गुरुवार (15 फरवरी, 2024) चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत हुई.
वहीं इस बीच चर्चा हो रही है कि आखिर किसानों का अगला प्लान क्या है? किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आगे की योजना बताई है. उन्होंने कहा, ''तीन फैसले लिए गए हैं. पहला ये कि हम शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) हरियाणा में दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक टोल फ्री रखेंगे. परसों यानी शनिवार (17 फरवरी, 2024) को हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी. फिर रविवार (18 फरवरी, 2024) को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी. इस बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे."