Ziaur Rahman Barq के पिता पर बिजली विभाग के कर्मचारी को धमकाने के खिलाफ FIR दर्ज | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभल में मंदिर मस्जिद का विवाद शांत हुआ तो बिजली पर बवाल बढ़ गया है. इस विवाद के केंद्र में समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्ररहमान बर्क हैं और उन पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं. वहीं संभल सासंद जियाउर्ररहमान बर्क के बिल जीरो आने पर संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, मकान काफी बड़ा है सांसद का उस तरह के कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है. संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि ये बिल्कुल असंभव है. हमें शक है इसीलिए मीटर को जांच के लिए भेजा गया है. नवीन ने आगे कहा कि इसमें पूरी पॉसिबिलिटी है किसी छेड़खानी की. एक मीटर को बंद करके दूसरे को चला रहे है ये भी संभव है. सपा सांसद के मीटर में अगर जांच में अगर टैंपरिंग निकल कर आती है तो आगे मामला दर्ज किया जाएगा. अधिशासी अभियंता ने कहा कि सांसद के घर जिस तरह के सामान लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए. इनके 5 मीटर हैं अलग-अलग प्रॉपर्टी पर वहां मीटर बदले जाएंगे.