भारत में Seafarers Training Institute स्थापित करना चाहती हैं विदेशी कंपनियां- Mansukh Mandaviya
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Mar 2021 10:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
प्रधानमंत्री ने कल मैरीटाइम इंडिया समिट का शुभारम्भ किया उसके साथ इंडिया मैरीटाईम विजन 2020-30 को भी लॉन्च किया. इस विजन के तहत अगले 10 साल में भारत का मैरीटाईम इंफ़्रास्त्रक्चर विकसित देशों के बराबर बनाने का लक्ष्य है. शिपिंग मिनिस्टर मनसुख मंडाविया की आज विश्व की 23 कम्पनियों के सीईओ के साथ बैठक हुई. इसमें सी फेरर रिक्रूटमेंट एजेंसी भी थी. इन कम्पनियों ने अगले तीन साल में 25,000 भारतीय सी फेरर (नाविक और शिप के अन्य कार्यों की जॉब) को रिक्रूट करने की बात कही है. ये कम्पनियां भारतीय कम्पनियों के साथ मिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का सी फेरर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी भारत में स्थापित करना चाहती हैं, जिससे निकले स्किल्ड सी फेरर को ये कम्पनियां अपने यहां स्थाई तौर पर नियुक्त करेंगी.