France Attacks: Mahathir Mohamad के बयान को Raza Academy ने बताया गलत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Oct 2020 05:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रजा अकैडमी के मौलाना खलीलुर रहमान नूरी का कहना है कि वे महातिर मोहम्मद के विवादित बयान का समर्थन नहीं करते. इस्लाम बेगुनाहों की हत्या की इजाजत नहीं देता.
बता दें कि फ़्रांस के नीस शहर में गुरुवार को हुए चाकू हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. इस बीच मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद एक के बाद एक कई विवादस्पद ट्वीट किए हैं. महातिर ने अपने ट्वीट्स में यहां तक कह दिया है कि गुस्साए मुस्लिमों को फ्रांस के लाखों लोगों को मारे का अधिकार है.
बता दें कि फ़्रांस के नीस शहर में गुरुवार को हुए चाकू हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. इस बीच मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद एक के बाद एक कई विवादस्पद ट्वीट किए हैं. महातिर ने अपने ट्वीट्स में यहां तक कह दिया है कि गुस्साए मुस्लिमों को फ्रांस के लाखों लोगों को मारे का अधिकार है.