PUBG समेत 118 चीनी Mobile Apps भारत में बैन
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Sep 2020 05:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने 118 चाइनिज एप को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है. सरकार ने कहा है कि ये चीनी एप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है. 118 एप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है.