केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले करीब सवा दो महीनों से राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन को लेकर राज्यसभा में भी पिछले तीन दिनों से लगातार चर्चा हो रही है. आज राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
सदन से बाहर कृषि मंत्री ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. राष्ट्रपति अभिभाषण के साथ किसान आंदोलन को क्लब करने के विपक्ष के आरोपों पर तोमर ने कहा कि हम कृषि के विषय पर अलग से चर्चा के लिए तैयार हैं.
सदन से बाहर कृषि मंत्री ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. राष्ट्रपति अभिभाषण के साथ किसान आंदोलन को क्लब करने के विपक्ष के आरोपों पर तोमर ने कहा कि हम कृषि के विषय पर अलग से चर्चा के लिए तैयार हैं.