Greta Toolkit Case: Disha Ravi ने अफवाह फैलाने के लिए WhatsApp Group बनाया था- Delhi Police
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Feb 2021 06:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिशा रवि ने टूल किट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. उसने ही ग्रेटा को टूल किट डॉक्यूमेंट रिमूव करने के लिए कहा था. पुलिस के मुताबिक, दिशा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और वह खालिस्तान समर्थक पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के सहयोग से देश के खिलाफ असंतोष का माहौल बनाने का काम कर रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि दिशा रवि ने अपने डेटा को नष्ट कर दिया है.. उनका मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में खालिस्तान के एंगल की जांच कर रही है.