Baba Ka Dhaba पर हर रोज बढ़ रही भीड़, लोग भी खाने से काफी खुश | Ground Report
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Oct 2020 11:09 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा के ढाबा पर शुक्रवार को भी लोगों की भीड़ जुटीृ. लंबी कतार में लोग घंटों से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. कोई 20 किलोमीटर दूर से आया है तो कोई दो घंटे सफ़र कर गुरुग्राम से बाबा की मदद करने पहुंचे है.
बाबा के ढाबे का रूप भी कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है, नया बोर्ड लग गया है , जगह जगह पर इश्तेहारों के स्टिकर चिपके हैं. बाबा के हाथ का स्वादिष्ट खाना अब Zomato पर भी उपलब्ध हो गया है.
मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती भी बाबा के ढाबे पर नजर आए, जो कहते हैं कि मै बाबा के हाथ का खाना पहले से खाता हूं और सालों से यहां आता रहा हूं.
बाबा के ढाबे का रूप भी कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है, नया बोर्ड लग गया है , जगह जगह पर इश्तेहारों के स्टिकर चिपके हैं. बाबा के हाथ का स्वादिष्ट खाना अब Zomato पर भी उपलब्ध हो गया है.
मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती भी बाबा के ढाबे पर नजर आए, जो कहते हैं कि मै बाबा के हाथ का खाना पहले से खाता हूं और सालों से यहां आता रहा हूं.