Gujarat की जनता अरविन्द केजरीवाल के साथ बदलाव के रास्ते पर चलने को तैयार है- AAP नेता दिलीप पांडेय
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले गुजरात के चुनावी मैदान से बड़ी खबर आ रही है. गुजरात में चुनाव से पहले मौजूदा बीजेपी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी कर रही है. बड़ी खबर ये है कि आज कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर सरकार एक कमेटी के गठन का एलान कर सकती है जो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के हर पहलू पर गौर करेगी.
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. हालांकि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए या नहीं? इस सवाल के जवाब से दोनों ही पार्टी बचती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, 'संविधान के अनुसार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का अधिकार राज्य सरकार के पास है ही नहीं. ये केंद्र सरकार का अधिकार है. असली मुद्दों पर बीजेपी बात कर नहीं रही है. बेरोजगारी, एजुकेशन, महंगाई पर बीजेपी चर्चा नहीं करती है.'