आज से 'हर घर तिंरगा' अभियान की शुरुआत, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिखाएंगे हरी झंडी | Independence Day
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरुक किया जाएगा. आज सुबह 8 बजे प्रगति मैदान में सांसदों और मंत्रियों के साथ ‘तिरंगा’ बाइक रैली आयोजित की जाएगी, जिसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी मौजूद रहेंगे. 'तिरंगा' बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक चक्कर लगाएगी, जिसके बाद कर्तव्य पथ से गुजरते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में रैली का समापन होगा.