(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Elections: Congress का 'गारंटी' वाला दांव...पलट जाएगा हरियाणा चुनाव? | ABP News
हरियाणा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जिसे उसने गारंटी का नाम दिया है, जारी हो गया है...इस गारंटी में 7 अलग-अलग तबके के लोगों के लिए कुल 14 वादे किए गए हैं...इनमें 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक मुफ्त इलाज, 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये तक के वादे हैं...इनके अलावा युवाओं के लिए 2 लाख रोज़गार, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का भी वादा किया गया है...घोषणापत्र में गरीबों, किसानों, पिछड़े समुदायों और समाज के वंचित तबके के लोगों के लिए भी वादे किए गए हैं...आज की बहस इस मुद्दे पर कि क्या हरियाणा के लोग कांग्रेस के इन वादों पर भरोसा करेंगे...क्या मुफ्त वाले ये वादे सरकार के ख़ज़ाने पर बहुत बड़ा बोझ तो नहीं बन जाएंगे...हिमाचल में हम इसका हाल देख रहे हैं...सवाल ये भी कि बीजेपी इन वादों के जवाब में क्या वादे करेगी क्योंकि कल बीजेपी का घोषणापत्र भी जारी होने जा रहा है...इन तमाम सवालों पर बहस साथ ही साथ देखिए वार-पलटवार...