Hyderabad की बेटी से दरिंदगी की खौफनाक कहानी, देखिए वो आखिरी 20 मिनट
ABP News Bureau
Updated at:
01 Dec 2019 10:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वो एक वेटनरी डॉक्टर थी. उस रात वो घर से निकली थी 20 मिनट के एक भयानक सफर पर. आने वाले खतरे से बिल्कुल अनजान. क्योंकि उसे सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन था. लेकिन, उसे नहीं पता था कि वो स्याह रात से भी ज्यादा खतरनाक सिस्टम पर भरोसा कर रही थी. जी हां, महिला सुरक्षा की डींगे हांकने वाला वो सिस्टम जिसपर भरोसा करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी और आखिरी भूल थी. एक ऐसी भूल जिसका अंजाम बेहद ही डरावना था. लेडी डॉक्टर के साथ हाईवे पर उस रात जो कुछ भी हुआ वो जानकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं.