Pakistan-China को जवाब देने के लिए Two-front War की तैयारी कर रहा भारत ! | Special Report
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Dec 2020 06:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
श्रीनगर में तापमान माइनस 6.4 तक लुढ़क गया है. जबकि द्रास में तापमान माइनस 26 से भी नीचे चला गया है.. और इसी माइनस 26 से लेकर माइनस 40 डिग्री के बीच मौजूद हिंदुस्तान के जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर डटे हुए हैं. हिंदुस्तान टू फ्रंट वॉर की तैयारी कर रहा है ताकि चीन और पाकिस्तान दोनों को एक साथ जवाब दे सके.
भारत का हर कदम सीमा पर उसकी आक्रामकता को बता रहा है.. भारत सिर्फ हथियार खरीद नहीं रहा बल्कि खरीदे हुए हथियारों को और भी ज्यादा घातक बनाने के लिए उसे अपग्रेड भी कर रहा है.. ताकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से लेकर एलओसी पर पाकिस्तान तक दोनों फ्रंट पर बराबरी से जवाब दिया जा सके.
भारत का हर कदम सीमा पर उसकी आक्रामकता को बता रहा है.. भारत सिर्फ हथियार खरीद नहीं रहा बल्कि खरीदे हुए हथियारों को और भी ज्यादा घातक बनाने के लिए उसे अपग्रेड भी कर रहा है.. ताकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से लेकर एलओसी पर पाकिस्तान तक दोनों फ्रंट पर बराबरी से जवाब दिया जा सके.