क्या Sachin Vaze को बचा रही Shiv Sena? | Mukesh Ambani Antilia Case
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Mar 2021 11:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल जिस सचिन वाजे की वजह से आया है, उसके बारे में NIA सूत्रों से खबर आ रही है कि वो जांच में साथ नहीं दे रहे. मतलब वो बता नहीं रहे कि उसने किसके कहने पर विस्फोटक से भरी गाड़ी रखी. लेकिन विपक्ष जिस तरह का आरोप लगा रहा है उससे कुछ चेहरे उभर कर आ रहे हैं, जो वाजे के इस खेल के पीछे हो सकते हैं.