RISAT-2BR1 सफलतापूर्वक लॉन्च कर ISRO ने रचा इतिहास, जानिए क्या है इसकी खूबियां ?
ABP News Bureau
Updated at:
11 Dec 2019 04:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ISRO ने आज एक और इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सबसे ताकतवर डिफेंस सेटेलाइट PSLV सी48, QL रॉकेट से RISAT-2BR1 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. रीसेट 2 बीआर वन उपग्रह का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाएगा. रिसैट उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा, जिनमें से जापान, इस्राएल, इटली और 6 अमेरिका के हैं.