J&K News : पकड़ा गया मुख्य आरोपी Yasir Lohar, क्या अब उठेगा DG की हत्या के राज से पर्दा ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDG Prisons HK Lohia Murder Case: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर अहमद (Yasir Ahemad) गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी को कचानक (Kachanak) इलाके से दबोचा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रातभर से दबिश दे रही थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद कचानक इलाके के खेतों में छिपा हुआ था और फरार होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद डीजी जेल के आवास पर घरेलू सहायक के रूप में काम करता था. वह पिछले करीब छह महीने से अधिकारी के यहां सेवा दे रहा था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसकी तस्वीर भी जनता के बीच साझा की थी और अपील की थी कि जिस किसी को भी आरोपी की सूचना मिले, वो तुरंत पुलिस को जानकारी दे.