Joshimath Sinking: abp न्यूज के कैमरे पर दिखा जोशीमठ की दरार में छिपा दर्द | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से घरों, होटलों में आई दरारों को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, स्थानीय लोग लगातार जोशीमठ में हो रहे एनटीपीसी के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. उनका कहा है कि एनटीपीसी के निर्माण कार्य और सुरंग बनाने के लिए किए जा रहे धमाकों की वजह से ही जोशीमठ में ये दरारे आईं हैं और यहां के लोग आज बर्बादी की कगार पर आकर खड़े हो गए हैं.
जोशीमठ में एनटीपीसी के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए सेलंग ग्राम पंचायत के लोगों ने महिला मंगल दल के बैनर तले मार्च निकाला और एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पिछले एक साल से यहां पर लोगों के घरों में दरारें आ रही है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया और अब जब हालत बेकाबू हो रहे हैं तो प्रशासन हरकत में आया है. स्थानीय लोग जोशीमठ में आई इस आपदा के लिए एनटीपीसी के निर्माण कार्य को ही जिम्मेदार मानते हैं.