Joshimath Sinking: देवभूमि पर दरारों का संकट, आखिरी सांसे गिन रहा जोशीमठ | Janta Jindabad
उत्तराखंड के जोशीमठ में फिलहाल हालात ठीक नहीं हैं, यहां सैकड़ों घरों में दरारें आने के बाद अब राहत बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी बीच एलएसी की तरफ जाने वाली सड़क को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. अब इसे लेकर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की तरफ से बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये साफ किया है कि एलएसी की तरफ जाने वाली सड़क को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, इसीलिए चिंता करने की बात नहीं है.
सेना की तैयारियों पर कोई असर नहीं
भारतीय सेना के चीफ मनोज पांडे ने जोशीमठ को लेकर और भी जानकारी साझा की. जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि जोशीमठ में स्थित सेना की इमारतों को भू-धंसाव से कितना नुकसान पहुंचा है. आर्मी चीफ ने कहा, "सेना की 25-28 इमारतों में मामूली दरार आई हैं. वहां से सैनिकों को दूसरी जगह भेज दिया गया है. इस घटना से जो एलएसी पर जाने वाली सड़क पर खास असर नहीं पड़ा है. हमारी ऑपरेशन्ल तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर सिविलियंस को जरूरत हुई तो हम उन्हें अपनी लोकेशन पर ला सकते हैं."