Kerala Buffalo Case: Maneka Gandhi बोलीं- ये शर्म की बात है; UP में गौशालाओं की हालत पर भी उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Aug 2020 04:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केरल की जंगली भैंस की हत्या वाली घटना पर बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कहा है कि सबसे शर्म की बात है कि वह बेचारी मां सिर्फ एक जगह खोज रही थी अपने बच्चे को जन्म देने के लिए. यह जानवर बहुत दुर्लभ प्रजाति के हैं और यह हमारे यहां ही मिलते हैं. यह शर्म की बात है. इस सृष्टि में जानवरों का बहुत महत्व है. जरूरत यह नहीं की जो कानून इंसानों के लिए है वही कानून जानवरों के लिए बनाया जाए, लेकिन जो कानून बने वह तगड़ा बनना चाहिए. हमें चाहिए बहुत सख्त कानून बने और जो कानून अभी हैं, उसे सख्ती से इस्तेमाल करें.
गायों को लेकर पूछे गए सवाल पर मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. मेनका गांधी ने कहा कि जो गाय आवारा है वो फिर भी खुश हैं, लेकिन जो गौशाला में है उनका तो बहुत बुरा हाल है.
गायों को लेकर पूछे गए सवाल पर मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. मेनका गांधी ने कहा कि जो गाय आवारा है वो फिर भी खुश हैं, लेकिन जो गौशाला में है उनका तो बहुत बुरा हाल है.