Kerala में बाढ़ का कहर, उत्तर भारत में भी कई इलाकों में हुई बारिश
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआधा अक्टूबर बीत चुका है लेकिन देश के कई हिस्सों में बाढ़ बारिश कहर ढा रही है। केरल में बाढ़-बारिश ने भारी तबाही मचाई है....आसमानी आफत की वजह से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है....सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी है...मदद के लिए वायुसेना के जवानों को भी लगाया गया है...केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में अब भी भारी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं- कई छोटे कस्बे और गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है,,,कोट्टयम और पथनमथिट्टा, इडुक्की जिला बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है.. दूसरी तस्वीर आप दिल्ली की देख रहे हैं - आज दिल्ली में भी झमाझम बारिश हुई... जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ की यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। उत्तरकाशी जिले में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में आज बारिश हुई है।