Kinnaur Landslide: भूस्खलन होने से यात्रियों से भरी बस दबी, 10 शव बरामद, 25 से अधिक लोग लापता
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है । आज दोपहर करीब पौने एक बजे नेशनल हाइवे पांच पर पहाड़ का हिस्सा गिरा है जिसमें कई गाड़ियां दब गई है । दबी गाड़ियों में हिमाचल रोडवेज की एक बस भी है जिसमें तीस से चालीस यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है । एक ट्रक के साथ तीन से ज्यादा कारें बताई जा रही हैं । लोकल पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच चुकी है जबकि आईटीबीपी की टीम भी पहुंचने वाली है । हादसा किन्नौर से करीब सौ किलोमीटर पहले निगुलसारी में हुआ है । बस हरिद्वार से किन्नौर के रिकांग पिओ जा रही थी... रिकांग पिओ पहुंचने से करीब पचास किलोमीटर पहले ही बस चट्टानों की चपेट में आ गई । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मलबे से 9 लोग जिंदा बचाए गये हैं जबकि दो का शव मिला है । बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. हिमाचल सरकार ने चार हेलिकॉप्टर का इंतज़ाम किया है । उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलिकॉप्टर लिया गया है . दो हेलिकॉप्टर सेना से अरेंज किए गये हैं.