जानिए Amrit Bharat Station Yojana के तहत किन राज्यों के कितने स्टेशनों का होगा कायाकल्प? | PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे....सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा....जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे....आपको बता दें कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा....योजना के पहले चरण में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है....रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण में 24,470 करोड़ रुपये की लागत आएगी....साथ ही आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री आज जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशीला रखेंगे....उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 रेलवे स्टेशन शामिल हैं साथ ही हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं....





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

