Loksabha Elections 2024: क्या 2024 में कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल कर पाएगी?
ABP News C Voter Survey: अगले साल अप्रैल या मई के दौरान लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 2024 के चुनाव में भारी जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के प्रमुख नेताओं से वोट प्रतिशत 10 फीसदी बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए कहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी 37 फीसदी से ज्यादा और उसके नेतृत्व वाले एनडीए को करीब 45 फीसदी वोट मिले थे.
वहीं, शनिवार (23 दिसंबर) को पार्टी की दो दिवसीय मंथन बैठक के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि बीजेपी का ऐसा प्रदर्शन होना चाहिए कि विपक्ष स्तब्ध रह जाए.
उधर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (23 दिसंबर) को 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की.