Lucknow News: Prabhat Pandey का थोड़ी देर में गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार | Breaking news
18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया. इस विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के युवा नेता प्रभात पाण्डेय की मौत हो गई. गोरखपुर के देईपार के रहने वाले प्रभात का शव गांव पहुंचते ही वहां मातम पसर गया. पुलिस ने चाचा मनीष पाण्डेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कांग्रेस के युवा नेता 31 वर्षीय प्रभात पाण्डेय का देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम की बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई है. फोरेंसिक टीम के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वहां मौजूद रहे. प्रभात पांडे का शव देईपार पहुंचते ही घर पर मातम पसर गया. मृतक के चाचा मनीष पांडे ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और लोगों से अपील की है कि वह इस पर राजनीति न करें. उन्होंने अपने घर का बच्चा खोया है. उन्हें न्याय चाहिए कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई.