लिफ्ट सहित नीचे गिरे Kamalnath और दूसरे कांग्रेस नेता, बाल-बाल बची जान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Feb 2021 12:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इंदौर के DNS अस्पताल में आज लिफ्ट गिर जाने से मध्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल-बाल बच गए. हादसा लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से हुआ. लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी, जबकि उसमें 20 लोग सवार हो गए. कमलनाथ भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने गए थे. हादसे के बाद इंजीनियर को बुला कर सभी नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसी दौरान घबराहट होने से कमलनाथ की तबीयत खराब हो गई. अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया. हादसे के समय लिफ्ट में कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी सवार थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.