MahaKumbh 2025 : फेफड़े खराब फिर भी आस्था अटूट, महाकुंभ में 'ऑक्सीजन' बाबा से सब हैरान! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Jan 2025 09:41 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज में महाकुंभ के लिए संगम किनारे हजारों साधु संत पहुंच चुके हैं...अपने-अपने अखाड़ों की छावनियों में धूनी रमाए हुए हैं...लेकिन एक बाबा ऐसे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई चौंक रहा है...क्योंकि वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं...उनके लिए एक-एक सांस भारी है...फिर भी सनातनी संकल्प लिए ये संन्यासी महाकुंभ में पहुंचे हैं...जिनके आगे सब नतमस्तक हो रहे हैं