Mahakumbh 2025: जहां निषादराज से मिले थे प्रभु राम..वहां का ताजा नजारा देख दंग रह जाएंगे!| Prayagraj
सनातन आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटक आते हैं. सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला महापर्व कुंभ है. कुंभ चार तीर्थ स्थल प्रयागराज में संगम किनारे, हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे, उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर और नासिक में गोदावरी नदी पर आयोजित किया जाता है. क्या आप जानते हैं महाकुंभ हर 12 साल बाद ही क्यों आता है, क्या है इसके पीछ कारण. संगम नगरी प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ की तैयारी जोर शोर से चल रही है, संगम नगरी से कुछ दूरी पर श्रृंगेवरपुर धाम है.. ये वही पवित्र जगह है..जहां भगवान राम वन जाते समय निषाद राज के पास ठहरे थे। यहीं निषाद राज की भगवान से मित्रता हुई और उन्होने भगवान राम को गंगा नदी पार कराया था। त्रेतायुग के इसी इतिहास को अब संजोने के लिए निषाद राज पार्क बनाया गया है, पीएम मोदी शुक्रवार को इस पार्क का उदघाटन करने वाले हैं। एबीपी न्यूज संवाददाता विशाल पांडेय की EXCLUSIVE रिपोर्ट देखिए.