Mahakumbh 2025: शाही रथ पर सवार हुईं हर्षा रिछारिया तो भड़क उठे शंकराचार्य | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने वाली मॉडल और एक्टर हर्षा रिछारिया के प्रयागराज महाकुंभ में भगवा वस्त्र धारण कर शाही रथ पर सवार होने और अमृत स्नान करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ में आए हुए बेंगलुरु के शाकंभरी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने भी गहरी नाराजगी जताई है.
उन्होंने इस मामले में शामिल धर्म गुरुओं और संतों से इस पर प्रायश्चित करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महिला मॉडल भक्त के तौर पर रथ पर भी बैठ सकती थी और स्नान में भी शामिल हो सकती थी, लेकिन उसे भगवा कपड़े पहनाकर शामिल कराना न सिर्फ गलत है, बल्कि धर्म के भी खिलाफ है.