Mahakumbh Stampede: भगदड़ हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कब ? | ABP News | Breaking | UP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल शाम सात बजे से ही बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे थे और स्नान भी कर रहे थे. काफी लोग ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया. 90 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से या सामान्य रूप से घायल हो गए. बैरिकेड्स के टूटने और कूदकर जाने की वजह से हुआ है. तीस लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है. घटना दुखद है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. हम लोग रात्रि से ही प्रशासन के संपर्क में है. " इन सब मुद्दों पर प्रश्न उठना स्वभाविक है. उपचार के सारे इंतजाम किए गए हैं. Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. महाकुंभ मेले के अधिकारी और कुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार (29 जनवरी, 2025) को भगदड़ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया है. भगदड़ में मरने वालों में से 25 शवों की पहचान हो गई है. पांच की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए 1920 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं. मेला प्रशासन ने बताया कि रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ मच गई. अभी तक पांच शवों की पहचान नहीं हो पाई है. डीआईजी महाकुंभ ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना. इसके कारण दूसरी ओर के बैरिकेड्स टूट गए. भीड़ ने बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया.