फिर Tata Sons के हुए 'Maharajah', जानिए Air India की डील से किसे क्या फायदा मिला | रोमाना की राय
तो Air India के Divestment यानि विनिवेश को लेकर फंसा पेंच आखिर सुलझ ही गया. हवा के 'महाराज' की 68 साल बाद होगी 'घर वापसी' क्योंकि Tata Sons ने भारत सरकार से एयर इंडिया का मालिकाना हक Acquire कर लिया है. Tata Sons ने 18000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी, Spicejet Group के प्रमोटर अजय सिंह ने 15100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
इस डील में Tata Sons को Air India के साथ साथ low cost airline Air India Express Ltd के 100% शेयर और Air India SATS Airport Services Private Ltd के 50% शेयर भी मिलेंगे... इसके अलावा Air India का Brand, Maharajah के logo और फ्लीट के कुल 141 planes का मालिकाना हक भी मिलेगा... अब आप पूछेंगे कि इस डील से सरकार को क्या मिला? तो सरकार को मिला लगभग 15300 करोड़ रुपये के कर्ज से छुटकारा और साथ ही 2700 करोड़ रुपये in Cash...