Maharashtra New CM: सरकार गठन में क्यों हो रही देरी? Arun Sawant ने बताई बड़ी वजह | Mahayuti
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर महायुति में अब तक कोई फाइनल फैसला नहीं हो पाया है...बहुमत मिलने के 6 दिन बाद भी कौन बनेगा मुख्यमंत्री...इस पर सस्पेंस कायम है...देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे या एक बार फिर बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह महाराष्ट्र में भी सीएम पद पर सरप्राइज देगी...कुछ भी कहना मुश्किल है...तो दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर भी ...अभी महायुति महाजुट नहीं हो पाई है...सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे नई सरकार में कई अहम विभाग के साथ साथ विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी चाहते हैं...सूत्रों के मुताबिक पदों को लेकर अभी फाइनल फैसला नहीं हो पाया है...और इसीलिए अभी तक सरकार गठन का ब्लू प्रिंट भी बाहर नहीं आया है... सूत्रों के मुताबिक सीएम पद से लेकर विभागों के बंटवारे पर फाइनल बैठक 1 दिसंबर को हो सकती है, उसके बाद 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है...इन सबके बीच महायुति की मुंबई में होने वाली आज की बैठक टल गई है...और कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृहनगर सतारा चले गए हैं...बैठकों के अहम दौर के बीच इसके मायने क्या हैं...ये भी समझने की कोशिश करेंगे